ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीवाटसन में 1899 छात्र हैं नामांकित

वाटसन में 1899 छात्र हैं नामांकित

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पटना के आलोक में आज मधुबनी जिले के शिक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। सूरज नारायण सिंह गुरमैता वाटसन प्लस टू मधुबनी विद्यालय में औचक निरीक्षण...

वाटसन में 1899 छात्र हैं नामांकित
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 28 Jun 2019 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय पटना के आलोक में आज मधुबनी जिले के शिक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। सूरज नारायण सिंह गुरमैता वाटसन प्लस टू मधुबनी विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंचे।

डीपोओ स्थापना राजेश कुमार सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति पंजी सहित विभिन्न अभिलेखों की जांच की। पाया कि वाटसन प्लस टू में 1899 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की कुल 37 संख्याओं में से 5 आकस्मिक अवकाश पर हैं। साइकिल व छात्रवृति मद के राशि अभी तक विद्यालय में प्राप्त नहीं हुई है। उपस्कर मद में प्राप्त राशि का क्रय नहीं किया गया है। विद्यालय के विभिन्न कमरे व शौचालय व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में प्रधानाार्य रामकृष्ण मिश्र, डा.रामसेवक झा, सुधांशु शेखर, दिलीप कुमार नायक आदि ने सहयोग किये। इस दौरान उन्होंने कई जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने व विद्यालय के शैक्षणिक माहौल को और सदृढ़ कराने पर गहनता से विचार-विमर्श करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें