Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीTheft in the house of the manager of agriculture department of Sitamarhi in Professor Colony

प्रोफेसर कॉलोनी में सीतामढ़ी के कृषि विभाग के प्रबंधक के घर चोरी

मधुबनी, विधि संवाददाता। बदमाशों ने शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में कृषि विभाग में प्रबंधक...

प्रोफेसर कॉलोनी में सीतामढ़ी के कृषि विभाग के प्रबंधक के घर चोरी
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 3 Aug 2024 05:15 PM
share Share

मधुबनी, विधि संवाददाता। बदमाशों ने शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में कृषि विभाग में प्रबंधक वीरेंद्र कुमार के घर चोरी की घटना को अंजाम देकर लैपटॉप, मोबाइल एवं सरकारी टैब चुरा ले गया। घटना शनिवार अहले सुबह 3:30 से 4:00 के बीच बताई गई है। बदमाशों ने घर के पीछे पाइप एवं छज्जा के सहारे पहली मंजिल पर चढ़कर खिड़की तोड़कर घटना को अंजाम दिया। सूचना पर शनिवार सुबह पहुंची नगर पुलिस ने मामले की छानबीन की।
सीतामढ़ी के सुरसंड में कृषि सहायक तकनीकी प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घर के लोग गहरी नींद में सोये थे। इसी दौरान शनिवार सुबह साढ़े तीन एवं चार बजे के बीच बदमाशों ने घर के पीछे लगी पाइप एवं छज्जी के सहारे पहली मंजिल पर चढ़ गया और खिड़की तोड़कर अंदर घुस गया। घर से एक लैपटॉप, सरकारी टैब एवं दो मोबाइल चुरा ले गया। उन्होंने बताया कि चोरी गई सामान से संबंधित पेपर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। उधर, नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जायजा लिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें