ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकेन्द्र पर पदाधिकारी को नहीं हो परेशानी

केन्द्र पर पदाधिकारी को नहीं हो परेशानी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. निलेश रामचन्द्र देवरे ने रविवार को पोलस्टार स्कूल केन्द्र पर प्राप्ति केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को संबोधित...

केन्द्र पर पदाधिकारी को नहीं हो परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 01 Nov 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. निलेश रामचन्द्र देवरे ने रविवार को पोलस्टार स्कूल केन्द्र पर प्राप्ति केंद्र पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि ईभीएम भीभीपैट के साथ वज्रगृह के अंदर मतपत्र लेखा 17-सी , पीठासीन पदाधिकारी की घोषणा,मॉकपोल पर्ची का सील्ड बॉक्स जायेगा। वीवीपैट की बैट्री स्टील ट्रंक में सहायक वज्रगृह में रखा जायेगा। खुला पैकट का प्रपत्र एआरओ टेबल पर रखा जायेगा। स्टेच्यूट्री पैकेट, नन स्टेच्यूट्री पैकेट, तीसरा पैकेट एवं चौथा पैकेट को अलग -अलग बक्सा में रखा जायेगा। डीएम ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी यदि कोई गलती करते हैं तो उन्हें शांत भाव से बता दें। यदि वे गुस्सा भी करें फिर भी आप शांत रहेंगे। वे दिन भर का तनाव झेलकर आयेंगे। अत: उन्हें कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। डीएम ने कहा कि मधुबनी एवं राजनगर का मशीन एवं प्रपत्र आर के कॉलेज पर तथा फुलपरास एवं झंझारपुर विधानसभा का डीएनवाई कॉलेज पर जमा किया जायेगा। मौके पर जियाउर्रहमान, नौशाद अहमद , दीपक कुमार, विभूति कुमार, पवन कुमार लाल कर्ण, राजेश कुमार रंजन, शंकर प्रसाद सिंह, संजय श्रीवास्तव, एजाज अहमद, राम जीवन ठाकुर, सतीश चन्द्र झा, राम पुकार, अशोक कुमार चौधरी, राजीव कुमार झा उगन, मिथिलेश आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें