स्वीकृत 549 लाभुकों को शीघ्र भेजे प्रथम किस्त की राशि
खजौली प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ट में बीडीओ मनीष कुमार ने पीएम आवास एवं इंदिरा आवास...

खजौली प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ट में बीडीओ मनीष कुमार ने पीएम आवास एवं इंदिरा आवास योजना की प्रगति से संबंधित समीक्षा के लिए आवास सहायकों के साथ बैठक की। जिसमें आवास योजना से सबंधित सभी बिन्दुओं की समीक्षा पंचायत वार की गई। आवास कर्मियों को कई दिशा-निदेश दिये। उन्होंने लाभुकों को द्वितीय एवं तृतीय किस्त की भुगतान में तेजी लाने, भूमिहीन आवास के 32 लाभुकों को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय योजना का लाभ दिलाने, एवं पीएम आवास एवं इंदिरा आवास में पूर्ण प्रगति करने का आदेश दिया। वहीं सभी अभिलेख में त्रुटि को सुधार करते हुए लाभुकों से सहमति पत्र लेने तथा आवास प्लस पर स्वीकृत हुए 549 लाभुकों का आॅडरसीट तैयार करते हुए प्रथम किस्त की राशि भेजने का निदेश दिया। कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी। उन्होंने आवास पर्यवेक्षक आशुतोष कुमार को सभी से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। मौके पर आवास सहायक, प्रभात कुमार, अखिलेश कुमार, प्रमोद कुमार महतो, कुमार अमित, सुदर्शन कुमार, मिथिलेश कुमार, गगन कुमार, मुकेश कुमार सहित सभी आवास कर्मी मौजूद थे।
