ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीऑडिट रिपोर्ट में उल्लेखित राशि 18 लाख की होगी वसूली

ऑडिट रिपोर्ट में उल्लेखित राशि 18 लाख की होगी वसूली

वित्तीय वर्ष 2014-15 में शॉकिंग मशीन के किराये की राशि नप में जमा नहीं कराये जाने को लेकर ऑडिटर द्वारा 18 लाख राशि को लेकर जतायी गयी आपत्ति के सवाल पर नगर परिषद सशक्त स्थायी समिति की बैठक में चर्चा...

ऑडिट रिपोर्ट में उल्लेखित राशि 18 लाख की होगी वसूली
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 19 Mar 2020 09:39 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्तीय वर्ष 2014-15 में शॉकिंग मशीन के किराये की राशि नप में जमा नहीं कराये जाने को लेकर ऑडिटर द्वारा 18 लाख राशि को लेकर जतायी गयी आपत्ति के सवाल पर नगर परिषद सशक्त स्थायी समिति की बैठक में चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि इसकी वसूली की जाए। जिनपर भी राशि को ड्यूज दिखाया गया है उससे राशि की वूसली हो। बैठक में इस राशि के लिए ऑडिट में दिखाये गये कर्मी सहायक असगर अली के मुद्दे पर रखे गये एजेंडा चर्चा हुई। चर्चा में यह बात भी सामने आयी कि कार्यालय द्वारा बकाया रहित प्रमाण पत्र भी निर्गत कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रावधान के विपरित है। नप चेयरमैन सुनैना देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ कि यदि बकाया रहित प्रमाण- पत्र निर्गत किया गया है तो उसे निरस्त किया जाता है एवं इस राशि की वसूली के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को अधिकृत किया जाता है। और जबतक राशि की वसूली नहीं होती है तब तक वेतन पर रोक लगा दिये जाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में महालेखाकार से पत्राचार के लिए मुख्य पार्षद को अधिकृत करने के लिए अधिकृत किया गया। बैठक में उपमुख्य पार्षद वारिस अंसारी, मनीष कुमार सिंह, उमेश प्रसाद और जयशंकर साह ने विभिन्न मुद्दे पर अपनी बात रखी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें