ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीवाहन की ठोकर से टेम्पो चालक की मौत

वाहन की ठोकर से टेम्पो चालक की मौत

बिस्फी, निप्र। डीकेबीएम पथ एसएच 75 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से टेम्पो चालक की

वाहन की ठोकर से टेम्पो चालक की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 13 Mar 2023 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिस्फी, निप्र। डीकेबीएम पथ एसएच 75 पर अज्ञात वाहन की ठोकर से टेम्पो चालक की मौत हो गयी है। मृतक की पहचान रघौली गांव के लालबाबू यादव 40 के रूप में हुई है। घटना रविवार की शाम की बतायी जा रही है। घायल लालबाबू यादव को डीएमसीएच ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। लालबाबू यादव कमतौल से दरभंगा की तरफ टेम्पो चलाकर जा रहा था। इसी बीच इस्लामपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टेम्पो में ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उसे इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया। थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने लालबाबू की मौत की पुष्टि की है। बताया कि फर्द बयान आने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े