ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक

प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक

मधुबनी। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यनारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र...



प्रखंड मुख्यालयों पर धरना देंगे शिक्षक
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 27 Dec 2021 03:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सूर्यनारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्देशानुसार ग्यारह सूत्री मांग को लेकर 8 जनवरी 2022 को बीडीओ के समक्ष धरना देंगे। 22 जनवरी को जिला पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय घरना दिन के 11 बजे से तीन बजे तक देकर बीडीओ एवं डीएम के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा। प्रधान सचिव श्री मिश्र ने जिले के सभी कोटी के सभी शिक्षकों से आग्रह किया है कि ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षकों से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान किया है। सभी प्रकार के शिक्षकों के हित में है अतएव सभी शिक्षक उक्त दोनों तिथियों में ससमय उपस्थित होकर धरना को सफल बनावें। श्री मिश्र ने कहा है कि आज तक किसी भी प्रकार की कोई माँगे बिना आन्दोलन किये नहीं प्राप्त हुआ है। आपकी चट्टानी एकता ही हमें मुकाम तक पहुंचाने में मदद क्रिया है। यह कार्यक्रम सम्पूर्ण देश के सभी राज्यों में किया जा रहा है। अत: सभी भेद-भाव को भुलाकर घरना को सफल बनावें ताकि सरकार आपकी एकता को देखकर माँगे मानने पर निर्णय लें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े