ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीनिर्देश के बाद भी प्रतिनियोजन पर डटे हैं शिक्षक

निर्देश के बाद भी प्रतिनियोजन पर डटे हैं शिक्षक

शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर मूल विद्यालयों में वापस होने का आदेश सिर्फ कागजी घोड़ा दौराने भर तक रह गई है। वरीय अधिकारियों के पत्र के आलोक में अधीनस्त रहे अधिकारी भी पत्रांक/ दिनांक का उल्लेख कर...

निर्देश के बाद भी प्रतिनियोजन पर डटे हैं शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 21 Aug 2019 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द कर मूल विद्यालयों में वापस होने का आदेश सिर्फ कागजी घोड़ा दौराने भर तक रह गई है। वरीय अधिकारियों के पत्र के आलोक में अधीनस्त रहे अधिकारी भी पत्रांक/ दिनांक का उल्लेख कर जवाबदेही से मुक्त हो रहे है। यदि स्थल निरीक्षण किया जाय तो वे सभी शिक्षक अभी भी अपने प्रतिनियोजन स्थल पर ही डटे हुए हैं।

यदि स्कूलों का भौतिक जांच की जाय तो स्थिति स्पष्ट हो सकती है। डीईओ नसीम अहमद ने विभाग के प्रधान सचिव का हवाला देते हुए बीईओ को पत्र भेज तत्काल प्रभाव से प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करने का निर्देश दिये थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें