ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी शिक्षिका चंदना दत्त को डॉ. एस राधाकृष्णन सम्मान

शिक्षिका चंदना दत्त को डॉ. एस राधाकृष्णन सम्मान

शहर से सटे रांटी गांव निवासी शिक्षिका व साहित्यकार चंदनादत्त को डा एस राधाकृष्णन सम्मान से सम्मनित किया गया है। मिथिला पेंटिंग की ख्यातिप्राप्त कलाकार पद्मश्री गोदावरी दत्त ने मंगलवार की शाम उन्हे इस...



शिक्षिका चंदना दत्त को डॉ. एस राधाकृष्णन सम्मान
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 01 Oct 2020 12:21 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर से सटे रांटी गांव निवासी शिक्षिका व साहित्यकार चंदनादत्त को डॉ. एस राधाकृष्णन सम्मान से सम्मनित किया गया है। मिथिला पेंटिंग की ख्यातिप्राप्त कलाकार पद्मश्री गोदावरी दत्त ने मंगलवार की शाम उन्हे इस सम्मान से सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र, पाग एवं दोपट्टा देकर उन्हें सम्मानित किया। ये सम्मान प्रत्येक वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक एवं साहित्य गतिविधि में संलग्न व्यक्ति को दिया जाता है। डॉ. एस राधाकृष्णन सम्मान अवन्तिका, समकालीन कलाकार एवं बुद्धिजीवी संघ द्वारा प्रदान किया जाता है। कोविड-19 के समय में कार्यक्रम आयोजित नहीं कर स्थानीय सम्मानित व्यक्ति द्वारा प्रदान किया गया है। मौके पर राष्ट्रपति सम्मान प्राप्त दास पुष्कर, मिथिला चित्रकला के वरीय कलाकार श्रीमती नूतन बाला, वीणा दत्त, अंजुला दत्त, संतोष आनंद ,धीरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सरोज ,शान्तनु दत्त आदि थे। बता दें कि शिक्षिका चंदना दत्त की कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। उन्हे यूपी में सम्मानित किया जा चुका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें