ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी अनियमितता करने वालों को करें निलंबित

अनियमितता करने वालों को करें निलंबित

अनियमितता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। प्रधान सहायक शंकर झा द्वारा कर्मियों को प्रोन्नति देने के मामले की जांच करते हुए डीडीसी अजय कुमार सिंह ने इओ आशुतोष आनंद चौधरी को यह आदेश...



अनियमितता करने वालों को करें निलंबित
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 12 Jul 2020 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अनियमितता बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। प्रधान सहायक शंकर झा द्वारा कर्मियों को प्रोन्नति देने के मामले की जांच करते हुए डीडीसी अजय कुमार सिंह ने इओ आशुतोष आनंद चौधरी को यह आदेश दिया। कहा चेयरमैन, सशक्त स्थायी समिति और बोर्ड की सहमति और अनुशंसा के आलोक में काम करें। शनिवार को डीएम नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेश पर जांच करने पहुंचे डीडीसी लगभग पांच घंटे तक कार्यालय में विभिन्न संचिकाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपा जायेगा। सभी कर्मी दस बजते ही पहुंचने लगे। इस बीच चेयरमैन सुनैना देवी, वीसी वारिस अंसारी, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मनीष कुमार सिंह, उमेश प्रसाद, जयशंकर साह भी पहुंच गये। कार्यालय में लगभग 12 बजे डीडीसी आए और पांच घंटों तक जांच की। हर संभाग के कर्मी से एक-एककर पूछताछ की। उन्होंने ऑडिट रिपोर्ट में कर्मी असगर अली के खिलाफ उठायी गयी आपत्ति को गंभीरता से लिया और कहा कि राशि की वसूली करें। अन्यथा प्राथमिकी सहित अन्य कार्रवाई करें। कई अन्य मामले की हुई जांच: इस दौरान इओ द्वारा विभाग को आवास योजना में दिये गये पत्र जिसमें उल्लेखित है कि लाभुकों को राशि का भुगतान कर दिया गया है। इस पर चर्चा की और कहा कि शीघ्र सही लाभुकों को भुगतान सुनिश्चित करें। सीएम सात निश्चय योजना के तहत काम नहीं होने की जांच की। सशक्त स्थायी समिति और बोर्ड के निर्णय के अनुपालन नहीं करने सहित अन्य मामले की जांच उन्होंने की। इसदौरान प्रभावती देवी, सुनीता पूर्वे, विनिता देवी, निर्मला देवी आदि महिला पार्षदों ने वार्ड की समस्याओं को सामने रखा। जांच के दौरान वीसी ने विभिन्न मुद्दे को रखा और बताया कि प्रावधान का उल्लंघन किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें