Successful National Lok Adalat Held in Jhanjharpur with 218 Cases Resolved झंझारपुर कोर्ट में 218 आपराधिक मामलों का हुआ निपटारा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSuccessful National Lok Adalat Held in Jhanjharpur with 218 Cases Resolved

झंझारपुर कोर्ट में 218 आपराधिक मामलों का हुआ निपटारा

झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन हुआ। तीन बेंचों ने 218 आपराधिक मामलों का आपसी सुलह से निपटारा किया। इसके अलावा, वित्तीय विवादों में 254 मामलों का समाधान हुआ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 13 Sep 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
झंझारपुर कोर्ट में 218 आपराधिक मामलों का हुआ निपटारा

झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान अलग-अलग बेंचों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के मामलों का आपसी सुलह और समझौते के आधार पर निपटारा किया गया। इस लोक अदालत में एसीजेएम विजय कुमार मिश्र, एसडीजेएम आनंद राज और प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट शिखा कुमारी की तीन बेंचों का गठन किया गया था। इन बेंचों के सामने कुल 218 आपराधिक मामलों को आपसी सुलह के आधार पर निपटाया गया, जिससे कई लंबित मामलों का समाधान हो सका। आपराधिक मामलों के अलावा, इस लोक अदालत में वित्तीय विवादों को भी सुलझाया गया।

विभिन्न बैंकों से जुड़े 254 मामलों का निपटारा किया गया और इस प्रक्रिया में कुल 2 करोड़ 42 लाख रुपये की राशि का समझौता हुआ। यह राशि बैंकों और उनके ग्राहकों के बीच सहमति से तय की गई। इसके अतिरिक्त, बीएसएनएल से संबंधित छह बकायादारों के मामलों को भी सुलह के माध्यम से निपटाया गया, जिनसे 12 हजार रुपये की बकाया राशि वसूली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।