ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीअनुमंडल अस्पताल : रोगी देर से आते हैं कर्मी भी आ जाएंगे

अनुमंडल अस्पताल : रोगी देर से आते हैं कर्मी भी आ जाएंगे

सर, रोगी देर से आते हैं। स्टाफ भी आ जाएगा। ये बातें जयनगर अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ. एसके विश्वकर्मा ने कहीं। वे एसडीएम शंकर शरण ओमी के सवालों के जवाब दे रहे थे। उनके इस जवाब को सुनकर एसडीएम बिफर...

अनुमंडल अस्पताल : रोगी देर से आते हैं कर्मी भी आ जाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 29 Nov 2019 06:13 PM
ऐप पर पढ़ें

सर, रोगी देर से आते हैं। स्टाफ भी आ जाएगा। ये बातें जयनगर अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ. एसके विश्वकर्मा ने कहीं। वे एसडीएम शंकर शरण ओमी के सवालों के जवाब दे रहे थे। उनके इस जवाब को सुनकर एसडीएम बिफर गए। और कुव्यवस्था पर फटकार लगायी। एसडीएम ने कहा कि ड्यूटी आठ बजे से रहती है। उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों की हाजिरी काट दी। हालात यह थी कि स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट भी मौके पर नहीं मिलीं। जयनगर में डेंगू प्रकरण तथा अस्पताल की कुव्यवस्था पर स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान के बाद अस्पताल के व्यवस्था पर जांच की गयी। इसी कड़ी में जयनगर एसडीएम ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अस्पताल पहुंचकर जांच की। अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल कर्मी में अफरातफरी मच गयी। एसडीएम ने पहले मौजूद कर्मचारियों की हाजिरी ली। बारी-बारी से सभी स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सकों का मिलान पंजी से किया गया। कई कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उसके बाद बारी-बारी कर अस्पताल के औषधि कक्ष, शल्य कक्ष, प्रसूति कक्ष, ओपीडी समेत अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। एसडीएम ने कहा कि आज सफाई की गयी है। अगर सफाई के बाद इतनी गंदगी है तो पहले की मत पूछिए। हालांकि एसडीएम ने ज्यादा बातें नहीं कहीं। डेंगू की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों को पूछा। खिन्न मन से जांच के बाद बाहर निकल गए। कई कर्मचारी मिले अनुपस्थित: अस्पताल प्रबंधक अर्चना भट्ट भी अनुपस्थि थीं। उनके साथ मोहनी कुमारी, जनक दुलारी, राधा कुमारी, साधना कुमारी, निशा कुमारी, अजय कुमार, आलमगीर खां, दिलीप कुमार सिंह, राकेश कुमार, नवनीत कुमार सिंह, दिलीप पासवान, अनिल कुमार, जावेद अख्तर, सचिन प्रसाद व अविनाश कुमार अनुपस्थित थे। ये उन कर्मचारियों के नाम हैं जिनकी ड्यूटी थी पर वो जांच के समय अस्पताल से गायब मिले। साथ ही गीता कुमारी, अनिल कुमार अमन और राजेश कुमार बिना सूचना के कई दिनों से गायब बताए जाते हैं। बताया जाता है कि तीन लोग बिना सूचना के कई दिनों से गायब है। डीएस को जब एसडीएम ने पूछा कि अगर ये बिना सूचना के गायब हैं तो इनकी हाजिरी क्यों नहीं कटी हुई है। इस पर डीएस ने चुप्पी साध ली। चूंकि अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी अर्चना भट्ट पर है पर वह भी गायब थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें