ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीछात्रों को एप के माध्यम से विशेषज्ञों की मिलेगी राय

छात्रों को एप के माध्यम से विशेषज्ञों की मिलेगी राय

सरकारी स्कूल के छात्रों को एप के माध्यम से विशेषज्ञों की राय अब मिलेगी। माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आधुनिक तकनीक विशेषकर सूचना व संप्रेषण तकनीक आईसीटी का प्रयोग कर वर्ग संचालन किया...

छात्रों को एप के माध्यम से विशेषज्ञों की मिलेगी राय
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 07 Nov 2019 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकारी स्कूल के छात्रों को एप के माध्यम से विशेषज्ञों की राय अब मिलेगी। माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आधुनिक तकनीक विशेषकर सूचना व संप्रेषण तकनीक आईसीटी का प्रयोग कर वर्ग संचालन किया जायेगा। बिहार उन्नयन कार्यक्रम के तहत इसे इन विद्यालयों में बेहतर शिक्षा की संकल्पना को साकार किया जायेगा। सूड़ी प्लस टू हाईस्कूल में जिले के एचएम और नोडल शिक्षकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हए प्रभारी डीइओ इम्तियाज आलम ने यह बात कही। बुधवार को उन्नयन कार्यक्रम के संचालन और होने वाली व्यवस्था की चर्चा करते हुए प्रशिक्षक विशेषज्ञ निशांत सिंघानिया ने विभिन्न मसले पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि आइसीटी का प्रयोग कर वर्ग कक्ष का संचालन किया जाता है। छात्रों में विषय वस्तु की अवधारणा को वीडीयो क्लिप का प्रयोग सरलता से किया जायेगा। सहजता के साथ शिक्षण अधिगमन का कार्य प्रभावी ढंग से हो इसकी व्यवस्था इसमें की गयी है। बहुविकल्पीय प्रश्नो पर तर्कपूर्ण एवं सामूहिक चर्चा और प्रश्न व समस्याओं का समाधान के साथ ही प्रभावी मूल्यांकन किये जाने का प्रावधान इसमें है। पीओ शोभाकांत ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि संचालन से इन विद्यालयों में शिक्षण अधिगमन को सरल, सहज, रूचिपूर्ण बनाया जायेगा। मौके पर गुणवत्ता समन्वयक अर्जुन कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें