ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीजान जोखिम में डालकर विद्यालय में पढ़ते हैं छात्र

जान जोखिम में डालकर विद्यालय में पढ़ते हैं छात्र

नूरचक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककोरबा में छात्र जान जोखिम में डाल कर पढ़ते हैं। पांच सौ छात्र इस विद्यालय में नामांकित है। इनमें अधिकतर...

जान जोखिम में डालकर विद्यालय में पढ़ते हैं छात्र
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 25 Oct 2021 03:32 AM
ऐप पर पढ़ें

बिस्फी निप्र

नूरचक पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ककोरबा में छात्र जान जोखिम में डाल कर पढ़ते हैं। पांच सौ छात्र इस विद्यालय में नामांकित है। इनमें अधिकतर बच्चे दलित,अति पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं। विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है।दक्षिण तरफ विद्यालय से बिलकुल सटा एक पोखरा है। जो साल भर पानी से भरा रहता है।बरसात के समय पोखरा पानी से लबालब भर जाता है।इसी पोखरे के पास विद्यालय का भवन है।जिसके अन्दर और बाहर छात्रों की पढ़ाई होती है।बच्चे के अभिभावक किसी अनहोनी की आशंका से हमेशा सशंकित रहते हैं। गरीब परिवारों से जुड़े बच्चे ही इस विद्यालय में आते है जो जान जोखिम में डालकर पढ़ते हैं।पंद्रह सालों से स्थानीय ग्रामीण पोखरे में सुरक्षा दीवार बनाने की मांग करते आ रहे हैं।लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पोखरा रहने के कारण बच्चे शारीरिक गतिविधि से वंचित हो रहे हैं ,खेल—कूद का भी आनंद नहीं उठा पाते हैं। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संयोजक अशोक कुमार राय ने तत्काल इस विद्यालय में सुरक्षा दीवार बनबाने की मांग जिला शिक्षा अधिक से की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें