ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीमिट्टी कटाई में मिली शिव-पार्वती की प्रतिमा

मिट्टी कटाई में मिली शिव-पार्वती की प्रतिमा

बेनीपट्टी प्रखंड के नरही गांव में मिट्टी काटने के दौरान ग्रेनाइट की मूर्तियां मिली हैं। बुधवार को गांव के चौर में बाबाजी कलम के प्रेम साहू की जमीन में मिट्टी कटाई हो रही...

बेनीपट्टी प्रखंड के नरही गांव में मिट्टी काटने के दौरान ग्रेनाइट की मूर्तियां मिली हैं। बुधवार को गांव के चौर में बाबाजी कलम के प्रेम साहू की जमीन में मिट्टी कटाई हो रही...
1/ 2बेनीपट्टी प्रखंड के नरही गांव में मिट्टी काटने के दौरान ग्रेनाइट की मूर्तियां मिली हैं। बुधवार को गांव के चौर में बाबाजी कलम के प्रेम साहू की जमीन में मिट्टी कटाई हो रही...
बेनीपट्टी प्रखंड के नरही गांव में मिट्टी काटने के दौरान ग्रेनाइट की मूर्तियां मिली हैं। बुधवार को गांव के चौर में बाबाजी कलम के प्रेम साहू की जमीन में मिट्टी कटाई हो रही...
2/ 2बेनीपट्टी प्रखंड के नरही गांव में मिट्टी काटने के दौरान ग्रेनाइट की मूर्तियां मिली हैं। बुधवार को गांव के चौर में बाबाजी कलम के प्रेम साहू की जमीन में मिट्टी कटाई हो रही...
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 16 Jan 2019 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

बेनीपट्टी प्रखंड के नरही गांव में मिट्टी काटने के दौरान ग्रेनाइट की मूर्तियां मिली हैं। बुधवार को गांव के चौर में बाबाजी कलम के प्रेम साहू की जमीन में मिट्टी कटाई हो रही थी। इसी दौरान काले ग्रेनाइट की दो खंड में गौरीशंकर की दो मूर्तियां जमीन के नीचे मिलीं। जमीन से करीब तीन फीट नीचे मिट्टी काटते समय मजदूर की कुदाल एक पत्थर से टकराई। इसके बाद मजदूरों ने सावधानी से खुदाई करने लगे तो तीन खंड में मूर्ति निकली। इसमें गौरीशंकर की युगल छवि है। जबकि दूसरे खंड में सिंह और बसहा की आकृति है। इसके नीचे नृत्य मुद्रा में भगवान गणेश हैं और उपर दायें भाग में किसी देवी की छवि है। जबकि एक छोटा खंड भी अलग से है। सभी मूर्तियों को गांव के डीह पर रखकर लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें