ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीपरीक्षा के दौरान भूकंप की अफवाह से भगदड़, कई छात्राएं घायल

परीक्षा के दौरान भूकंप की अफवाह से भगदड़, कई छात्राएं घायल

शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा की दूसरी पाली में भूकंप की अपवाह से सेक्रेड मिशन स्कूल परीक्षा केन्द्र पर भगदड़ मच गई। यहां छात्राएं परीक्षा दे रही थीं। अपवाह उड़ी कि भूकंप आ गया। कुछ ने कहा आग लग गई, तो...

परीक्षा के दौरान भूकंप की अफवाह से भगदड़, कई छात्राएं घायल
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 25 Feb 2018 12:07 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा की दूसरी पाली में भूकंप की अपवाह से सेक्रेड मिशन स्कूल परीक्षा केन्द्र पर भगदड़ मच गई। यहां छात्राएं परीक्षा दे रही थीं। अपवाह उड़ी कि भूकंप आ गया। कुछ ने कहा आग लग गई, तो कुछ ने कहा बिजली से आग लगी है। कमरे में रोशनी तेज हुई। कई वीक्षक जब घबराएं तो परीक्षा दे रहीं छात्राएं अपनी कॉपी फेंक कर भागने लगीं।

भागमभाग में कई छात्राएं घायल हो गईं, जिनमें तीन को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। इजाजरत छात्राओं में टेंगराहा उच्च विद्यालय की छात्रा ज्योति कुमारी (17), जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर की छात्रा प्रीति (16) तथा सपना कुमारी (15) शामिल हैं। इस भगदड़ में दर्जनों छात्राओं का एडमिट कार्ड गुम हो गया तो कई की परीक्षा कॉपी गुम हो गई। परीक्षार्थियों को प्रशासन ने कॉपी मिलान के लिए रोका लेकिन बाद में छात्राएं एसडीओ विमल कुमार मंडल एवं एएसपी निधी रानी के समक्ष परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने लगीं। इनका कहना था कि हमें परीक्षा देने का एक्स्ट्रा समय दिया जाए अथवा पास मार्क देने की आधिकारिक घोषणा हो। प्रशासनिक अधिकारी छात्राओं को मनाने में लगे हैं। फिलहाल देर शाम तक गतिरोध जारी था। अधिकारी बोर्ड के संपर्क में थे। केन्द्राधीक्षक किशोर कुमार झा ने बताया कि सभी कॉपियां मिल गई हैं। यहां 790 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। स्कूल पर एसडीओ एएसपी समेत अन्य कई अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें