ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीराजनगर में स्वच्छता अभियान में जुटे एसएसबी जवान

राजनगर में स्वच्छता अभियान में जुटे एसएसबी जवान

राजनगर स्थित एसएसबी की 18 वीं बटालियन ने रविवार को ऐतिहासिक राजपरिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। एवं नववर्ष का पिकनिक मनाने आये लोगों द्वारा फैलाए गये गंदगी व कचरा का साफ किया। इस अभियान के तहत...

राजनगर में स्वच्छता अभियान में जुटे एसएसबी जवान
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 05 Jan 2020 11:22 PM
ऐप पर पढ़ें

राजनगर स्थित एसएसबी की 18 वीं बटालियन ने रविवार को ऐतिहासिक राजपरिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। एवं नववर्ष का पिकनिक मनाने आये लोगों द्वारा फैलाए गये गंदगी व कचरा का साफ किया। इस अभियान के तहत इंस्पेक्टर बीके यादव के नेतृत्व में तकरीबन 50 से अधिक एसएसबी जवानों ने रविवार की सुबह स्वच्छता अभियान में जुट गये। काली मंदिर परिसर, हनुमान मंदिर परिसर, दुर्गा मंदिर परिसर, नौलखा पैलेस व मुख्य प्रवेश द्वार के आसपास के क्षेत्र का बारी-बारी से सफाई किया। फिर जमा हुए कचरा के ढ़ेर को कूड़ेदान के सहारे हटाया। इस दौरान जवानों ने परिसर में यत्र-तत्र बने गड्ढों को अगल-बगल से मिट्टी डालकर मोटरेबुल भी कर दिया। मौके पर कमांडेंट एके वरुण ने बताया कि नये साल के पहले दिन पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों द्वारा इस ऐतिहासिक परिसर में काफी गंदगी व कचरा फैला दिया गया था। जिस कारण आसपास व दूरदराज से यहां प्रतिदिन घुमने के लिए आनेवाले लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही थी। तब हमलोगों ने सामाजिक सरोकर से जुड़े कर्तव्य का निर्वहन करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया है। ऐतिहासिक मंदिर परिसर व पैलेस परिसर की सफाई की गई है। साथ में डिप्टी कमांडेंट प्रणव शुक्ला भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें