ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीलंबित मामलों का शीघ्र करें निपटारा

लंबित मामलों का शीघ्र करें निपटारा

फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने अपराध गोष्ठी करते हुए सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों...

लंबित मामलों का शीघ्र करें निपटारा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 05 Sep 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

फुलपरास, निज प्रतिनिधि

फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को डीएसपी प्रभात कुमार शर्मा ने अपराध गोष्ठी करते हुए सभी थानाध्यक्षों को लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने की निर्देश दिया गया। कांड निपटाने में यदि कोई परेशानी होती है तो इस संबंध में वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश हमेशा प्राप्त किया जा सकता है। बैठक में सभी थानाध्यक्षों को पंचायत चुनाव के समय बाहरी लोगों पर चौकसी बरतने हमेशा पैनी नजर बना कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कोविड—19 के दिशा निर्देश को हर हाल में पालन करने का आदेश दिया गया। अपराध गोष्ठी में सर्किल इंस्पेक्टर ललन प्रसाद चौधरी, फुलपरास के कुमार कीर्ति, लौकही केरामचन्द्र चौपाल, खुटौना केधनंजय कुमार, घोघरडीहा के गोपाल कृष्ण, नरहिया केसुनील कुमार झा, खुटौना केसंतोष कुमार मंडल, ललमनिया केगुलाम सरवर, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें