ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीजयनगर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

जयनगर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

जयनगर से आनंद विहार के बीच रेलवे स्पेशल ट्रेन चलायेगी। रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है। ट्रेन नंबर 04042 आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार एवं रविवार को खुलेगी। ये ट्रेन आनंद विहार से 3, 6, 10, 13, 17,...

जयनगर से चलेगी स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीTue, 29 Aug 2017 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

जयनगर से आनंद विहार के बीच रेलवे स्पेशल ट्रेन चलायेगी। रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है। ट्रेन नंबर 04042 आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार एवं रविवार को खुलेगी। ये ट्रेन आनंद विहार से 3, 6, 10, 13, 17, 20, 24, 27 सितम्बर को एवं एक अक्टूबर, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25 एवं 29 अक्टूबर को खुलेगी। उसी प्रकार 04041 जयनगर से ये ट्रेन गुरुवार व सोमवार को 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 सितम्बर को व दो अक्टूबर, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 एवं 30 अक्टूबर को खुलेगी। दोनों तरफ से ये ट्रेन 17 फेरा चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, पटना साहब, पटना, आरा, बक्सर, मुगलसराय, इलाहाबाद, कानपुर, व आनंद विहार में किया गया है। आनंद विहार से 12.55 बजे तथा जयनगर से 15.30 बजे खुलेगी। ट्रेन में स्लीप 11, सामान्य कोच पांच, एसएलआर दो सहित 18 कोच होंगे। पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सीनियर डीसीएम समस्तीपुर वीरेन्द्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें