ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीटाटानगर के लिए नहीं चालू की गई स्पेशल ट्रेन

टाटानगर के लिए नहीं चालू की गई स्पेशल ट्रेन

जयनगर से राउरकेला एवं जयनगर से पुरी के लिए साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा दी गई है। इससे झारखंड की प्राय: सभी बड़े शहर तक सीधी रेल सेवा हो गई...

टाटानगर के लिए नहीं चालू की गई स्पेशल ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 27 Feb 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी, हिटी

जयनगर से राउरकेला एवं जयनगर से पुरी के लिए साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा दी गई है। इससे झारखंड की प्राय: सभी बड़े शहर तक सीधी रेल सेवा हो गई है। इस दोनों ट्रेनें की रूट रास्ते से ही अलग हो जाती है। टाटानगर नहीं जाती है। राउरकेला एक्सप्रेस जहां जसीडीह से धनबाद की ओर चली जाती है वहीं जयनगर -पुरी एक्सप्रेस आद्रा से बांकुरा , विष्णुपुर, मिदनापुर व हिजली होकर पुरी जाती है। मिथिलांचल की एक बड़ी आबादी टाटानगर, आदित्यपुर , चक्रधरपुर, चाइबासा आदि शहरों में रहती है। लेकिन जयनगर से एक भी सीधी या लिंक ट्रेन टाटानगर के लिए नहीं है। बी के सिंह, प्रमोद कुमार, महेश सिंह, सुमन झा, संतोष कुमार सहित कई लोगों ने मधुबनी एवं झंझारपुर के सांसद से जयनगर से टाटानगर के लिए सीधी ट्रेन सेवा चालू करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें