ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकचरा निष्पादन का खास तरीका केयर सेंटर में ट्रेनों के विलंब चलने से प्रवासियों की बढ़ी परेशानी

कचरा निष्पादन का खास तरीका केयर सेंटर में ट्रेनों के विलंब चलने से प्रवासियों की बढ़ी परेशानी

जिले में प्रवासियों का ट्रेनों से आना लगातार जारी है। अभी तक लॉक डाउन में करीब 40 से अधिक ट्रेनें मधुबनी स्टेशन पहुंच चुकी है। गुरुवार को अहले सुबह से शाम तक आधे दर्जन ट्रेनें विभिन्न जगहों से करीब...

कचरा निष्पादन का खास तरीका केयर सेंटर में  

ट्रेनों के विलंब चलने से प्रवासियों की बढ़ी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 29 May 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में प्रवासियों का ट्रेनों से आना लगातार जारी है। अभी तक लॉक डाउन में करीब 40 से अधिक ट्रेनें मधुबनी स्टेशन पहुंच चुकी है। गुरुवार को अहले सुबह से शाम तक आधे दर्जन ट्रेनें विभिन्न जगहों से करीब पांच हजार से अधिक प्रवासियों को लेकर मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंची। सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से मधुबनी पहुंची। इससे प्रवासी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोयम्बटूर से मधुबनी करीब एक बजे रात में आयी। लुधियाना से मधुबनी करीब दो बजे रात में आयी। बांद्रा टर्मिनल से मधुबनी करीब 5.45 बजे सुबह में आयी। मेहसाना से मधुबनी करीब 10 बजे दिन में पहुंची। लोकमान्य तिलक टर्मिनल मधुबनी 11. 35 बजे पहुंची। दानापुर से मधुबनी डीएमयू करीब दो घंटे विलंब से चार बजे मधुबनी पहुंची। ट्रेनों के विलंब से चलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। स्टेशन पर उतरते ही प्रवासी यात्री भोजन व पानी की खोज करते हैं। सभी यात्रियों को मेडिकल स्क्रैनिंग के बाद संबंधित जिला एवं प्रखंड के बसों में बिठाकर भेजा जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें