ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीइंडो-नेपाल रेल प्रोजेक्ट के पुल का मिट्टी कार्य शुरू

इंडो-नेपाल रेल प्रोजेक्ट के पुल का मिट्टी कार्य शुरू

चार महीना बाद मौसम अनुकूल होने व अवरूद्ध मार्ग चालू हो जाने के बाद इंडो नेपाल रेल प्रोजेक्ट में अकौन्हा रेल पुल के नीचे मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया गया है। गत 13 जुलाई को आयी भीषण बाढ़ में रेल पुल...

इंडो-नेपाल रेल प्रोजेक्ट के पुल का मिट्टी कार्य शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 18 Nov 2019 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

चार महीना बाद मौसम अनुकूल होने व अवरूद्ध मार्ग चालू हो जाने के बाद इंडो नेपाल रेल प्रोजेक्ट में अकौन्हा रेल पुल के नीचे मिट्टी भरने का काम शुरू कर दिया गया है। गत 13 जुलाई को आयी भीषण बाढ़ में रेल पुल के नीचे लगभग सौ मीटर की दूरी में मिट्टी बह गयी। वहां काफी गहरे पानी की धार बहने लगी। मिट्टी बहने से रेल ट्रैक झूलने लगा। रेल पुल के निकट बिछी रेल की पटरियां टेढी हो गयीं। प्रोजेक्ट को संचालित कर रही संस्था इरकॉन द्वारा अब रेल पुल के निकट ट्रैक के नीचे व आसपास बालू भरने का काम शुरू किया गया है। इरकॉन के जीएम रवि सहाय ने बताया कि बरसात का सीजन बीत जाने के बावजूद काफी दिनों तक आसपास सड़क मार्ग खुलने व स्थल पर पानी कम होने का इंतजार किया गया। वहां अभी भी पानी बह रहा है। कहा कि पांच हजार घन मीटर मिट्टी की जरूरत है। वहां बालू डाला जा रहा है ताकि फिर पानी के दवाब में मिट्टी बह न जाये। लगभग पचीस लाख रूपये खर्च होंगे। दिसंबर के अंत तक समय लगेगा। फिर रेल ट्रैक को ठीक कर ब्लास्ट डाले जाएंगे। इंडो नेपाल मैत्री रेल परियोजना के प्रथम चरण का काम एक वर्ष पूर्व पूरा हो जाने के बावजूद जयनगर जनकपुर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंजतार दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग बेसब्री से कर रहे हैं। यह क्षेत्र के लोगों के लिये लाईफ लाईन मानी जाती है। विविध कारणों से हाल फिलहाल ट्रेन सेवा शुरू होने के आसार नहीं दिखते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें