ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनी कार्यालयों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

कार्यालयों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

बाजार सहित जिले के कई कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है। लॉक डाउन में 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति संबंधित निर्देश का भी पालन कई जगहों पर नहीं हो रहा है। अधिकांश कार्यालयों...


कार्यालयों में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 05 Aug 2020 08:54 PM
ऐप पर पढ़ें

बाजार सहित जिले के कई कार्यालयों में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं हो रहा है। लॉक डाउन में 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति संबंधित निर्देश का भी पालन कई जगहों पर नहीं हो रहा है। अधिकांश कार्यालयों को नियमित रूप से सैनेटाइज भी नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि अब आम आदमी के साथ बड़ी संख्या में सरकारी कर्मी व अधिकारी भी कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मी के साथ सबसे अधिक पुलिस कर्मी कोरोना पाजिटिव हो रहे हैं। सोमवार को जिले में 65 कोरोना पाजिटिव पाये गये। इसके साथ ही आंकड़ा 1360 पर पहुंच गया है। खजौली के बेहटा गांव में सोमवार को एक साथ छह पाजिटिव केस पाये जाने से हड़कंप मच गया है। रहिका में भी तीन कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शहर के बड़ा बाजार में एक 31 वर्षीय पुरुष कोरोना पाजिटिव पाया गया है। बेनीपट्टी में भी पाजिटिव मरीज मिले हैं। लौकही, खुटौना, लदनियां सहित विभिन्न प्रखंडों में मिल रहे कोरोना पाजिटिव केस से लोगों में हड़कंप मचा है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क पहनने से ही कोरोना का संक्रमण कम हो सकता है। इसके लिए जरूरी है कि सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन का सख्ती से सभी लोग पालन करंे। खासकर जो सरकारी कर्मी है उनको और अधिक सख्ती से लॉकडाउन का पालन करने की जरूरत है। ताकि वे सुरक्षित रहेंगे तो विकास कार्यों में तेजी आएगी। अगर कर्मी व अधिकारी बीमार पड़ेंगे तो विकास कार्य बाधित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें