ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीशिव पार्वती विवाह के लिए भूत-बैताल बने बाराती

शिव पार्वती विवाह के लिए भूत-बैताल बने बाराती

पचरूखी गांव स्थित शिवालय परिसर में आयोजित रामचरित मानस नवाह्न महायज्ञ को लेकर आसपास के इलाकों में भक्तिमय का वातावरण बना हुआ है। देर शाम भगवान शिव के विवाह का आयोजन किया गया। शिव-पार्वती की आर्कषक...

शिव पार्वती विवाह के लिए भूत-बैताल बने बाराती
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 11 Nov 2018 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

पचरूखी गांव स्थित शिवालय परिसर में आयोजित रामचरित मानस नवाह महायज्ञ को लेकर आसपास के इलाकों में भक्तिमय का वातावरण बना हुआ है। देर शाम भगवान शिव के विवाह का आयोजन किया गया। शिव-पार्वती की आर्कषक झांकी प्रस्तुत की गई। बारात बने भूत बैताल ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। इसके बाद भगवान राम के राज्याभिषेक के आयोजन से समापन समारोह करने की मंच से घोषणा की गई। इस अवसर पर आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। इसमें आसपास के गांव से लोग शिरकत करेंगे।

कथावाचक अयोध्या के संत श्री रविशंकर शास्त्री जी महाराज संगीतमय रामकथा सुना रहे हैं। वहीं मिथिला मानस मंडली के बाबा संजीव झा, रंजीत झा, संजीत झा, शम्भु तिवारी, शिवम झा, गोविंद झा, शंकर झा आदि के परायण पाठ मंत्रमुग्ध करते हैं। कथावाचक की टीम में आचार्य सतीश शास्त्री, ललित मिश्रा, राजु राज सरगम, राजेश तिवारी, दिनेश शुक्ला शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें