Severe Flooding in Rajaur Village Kamla Balan River Causes Destruction रजौर गांव के घरों में घुसा कमला बलान नदी का पानी, सड़क संपर्क भंग, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSevere Flooding in Rajaur Village Kamla Balan River Causes Destruction

रजौर गांव के घरों में घुसा कमला बलान नदी का पानी, सड़क संपर्क भंग

कमला बलान नदी के पानी से मधेपुर प्रखंड के रजौर गांव सहित चार से पांच गांव में बाढ़ आई है। सभी घरों में पानी घुस गया है और सड़क संपर्क भी बंद हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार राहत की कोई व्यवस्था नहीं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 7 Oct 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
रजौर गांव के घरों में घुसा कमला बलान नदी का पानी, सड़क संपर्क भंग

झंझारपुर/ मधेपुर । कमला बलान नदी के पानी से मधेपुर प्रखंड के रजौर गांव सहित चार से पांच गांव में तबाही मची हुई है। सभी घरों में पानी घुसा हुआ है। रजौर गांव के बाहर निकलने का सभी सड़क संपर्क बंद हो गया है। रजौर निवासी कुमर कांत झा ने बताया कि गांव में एक भी नाव नहीं है। जिसके कारण गांव के लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीण सदा कृष्णा झा ने बताया कि इस स्थिति में भी शासन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई राहत की व्यवस्था नहीं शुरू हुई है। ना ही किसी जनप्रतिनिधि ने सुधि ली है।

ग्रामीण कन्हैया राम, राधे राम, कौशल्या देवी, जीवछ राम, सुजान देवी, चुनचुन मुखिया, रामचरण राम, रघुनाथ ठाकुर, रामकुमार ठाकुर, गणेश मुखिया आदि ने बताया कि उनके घरों में पिछले दो दिनों से पानी रहने के कारण घर की स्थिति काफी खराब हो गई है। वहीं विमलेश कुमार झा, नरेश मुखिया, रामदेव मंडल, शिवजी मुखिया, रामकुमार ठाकुर आदि का कहना था कि उनके चापाकल डूब जाने के कारण पीने के पानी की भी दिक्कत है। कमला नदी के दोनों तटबंध के बीच बसे हुए भीठ भगवानपुर पंचायत के रजौर गांव, नवटोलिया, महा सिंह हसौली पंचायत के दर्जिया और परवलपुर पंचायत का बैजनाथपुर गांव बाढ़ के पानी से प्रभावित हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके घान के फसल बुरी तरह नष्ट हो गए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।