ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीकोरोना काल में प्रभावित हुई सेवाएं फिर से शुरू होंगी

कोरोना काल में प्रभावित हुई सेवाएं फिर से शुरू होंगी

जिले में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए परिवार नियोजन सेवाएं नियमित होंगी। इस संबंध में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सज्जाद अहमद ने...

कोरोना काल में प्रभावित हुई सेवाएं फिर से शुरू होंगी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 24 Jun 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी, नगर संवाददाता

जिले में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट को देखते हुए परिवार नियोजन सेवाएं नियमित होंगी। इस संबंध में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सज्जाद अहमद ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर सभी तरह की बंद हो चुकी गतिविधि फिर से शुरू करने को कहा है। नियमित सेवा सामान्य होने तक योग्य दंपत्ति को बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं आईयूसीडी की सुविधा प्रदान किया जाना स्थगित रखे जाने का निर्देश निर्गत किया गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 11 जुलाई 2021 को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 27 जून 2021 से 10 जुलाई 2021 तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई 2021 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। विकल्पों की टोकरी पर ग्राहकों की परामर्श में गतिविधियों के दौरान टेली परामर्श को प्राथमिकता दी जायेगी। गांवों में जागरूकता पैदा करने के लिए नेहरू युवा केंद्रों, स्थानीय गैर सरकारी संगठनों को सूचीबद्ध किया जाएगा। यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (जैसे व्हाट्सएप/एसएमएस) के माध्यम से भी किया जाएगा।

नसबंदी व बंध्याकरण की सेवाएं होंगी शुरू: अब महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी एवं आईयूसीडी सहित सभी परिवार नियोजन सेवा को पूर्व की भांति नियमित रूप से संचालित किए जाएंगे। इसमें पीपीपी मोड अंतर्गत संबंधित संस्थान से भी नियमानुसार कार्य लिया जा सकता है।परिवार नियोजन की अस्थाई सेवाओं को करें सुनिश्चित: सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दैनिक गर्भनिरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, निरोध एवं गर्भ जांच किट एवं एमपीए (अंतरा) की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। इसके लिए आवश्यकतानुसार एफपीएलएमआईएस के माध्यम से मांग एवं आपूर्ति सुनिश्चित किया जाय। उक्त गर्भनिरोधक सामग्रियों की आशा व एएनएम के पास उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें