सब्जी लदी पिकअप पलटी,दो घायल
बिस्फी में दरभंगा-रहिका-जयनगर एनएच 527 बी पर एक सब्जी लदी पिकअप वैन पलट गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनकी पहचान मो अतिबुल और मो अलाउद्दीन के रूप में हुई है। घायलों को इलाज के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 27 Dec 2024 11:55 PM

बिस्फी।दरभंगा-रहिका-जयनगर एनएच 527 बी पर एक सब्जी लदी पिकअप वैन पलट गयी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। हादसा एक पब्लिक स्कूल धेपुरा के पास हुई। दोनों को औंसी पुलिस नं दरभंगा इलाज के लिए भेजा गया है। घायलों की पहचान पतौना पतौना गांव के मो अतिबुल व लोहा के मो अलाउद्दीन के रूप में की गई है। पिकअप वैन समस्तीपुर से बासोपट्टी जा रही थी। औंसी थाना प्रभारी विकास कुमार पिकअप वैन को थाने पर ले आया। इस संबंध में पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन आने के बाद अग्रतर कारवाई की जायगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।