Security Guard Assaulted in Jhajharpur Parking Zone Over Loud Music Incident मिथिला हाट पार्किंग के सुरक्षा गार्ड का बंदूक छीनने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsSecurity Guard Assaulted in Jhajharpur Parking Zone Over Loud Music Incident

मिथिला हाट पार्किंग के सुरक्षा गार्ड का बंदूक छीनने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

झंझारपुर के मिथिलाहाट पार्किंग जोन में एक वाहन मालिक ने तेज गति से गाड़ी घुसाने और अश्लील गीत बजाने से रोकने पर सुरक्षा गार्ड के साथ बदतमीजी की। गार्ड ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। जब गार्ड ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीMon, 22 Sep 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
मिथिला हाट पार्किंग के सुरक्षा गार्ड का बंदूक छीनने का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज

झंझारपुर । मिथिलाहाट के पार्किंग जोन में तेज गति से गाड़ी को घुसाने, अश्लील गीत बजाने से रोकने पर वाहन मालिक ने न सिर्फ सिक्योरिटी गार्ड के साथ बदतमीजी की, बल्कि बंदूक छिनने का भी प्रयास किया। इस बाबत मिथिला हाट के पार्किंग सुरक्षा गार्ड अजय कुमार सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें बताया है कि उजले रंग की कार में कुछ लोग पार्किंग में काफी स्पीड एवं अश्लील भोजपुरी गाना बजाते हुए आए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे। जब उन्हें अश्लील भोजपुरी गाना को बंद करने व पार्किंग की टिकट कटाने को कहा, तो उन लोगों के द्वारा टिकट नहीं काटने की बात कही और बदतमीजी पर उतारू हो गए।

जब पार्किंग मैनेजर आनन्द झा आए, तो वे लोग कार को फुल स्पीड में भगा ले गए। इस दौरान दोनों लोगो को चोट आई। संग्राम स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर किया गया है। कार नंबर से मालिक की पहचान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।