ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीबचाव के लिए एसडीपीओ ने लोगों को किया जागरूक

बचाव के लिए एसडीपीओ ने लोगों को किया जागरूक

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर आमलोगों को जागरूक किया। एसडीपीओ ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा प्रचार प्रसार कर...

बचाव के लिए एसडीपीओ ने लोगों को किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 24 Jul 2020 06:54 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने हरलाखी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर आमलोगों को जागरूक किया। एसडीपीओ ने ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने को प्रेरित किया। इस दौरान एसडीपीओ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में लोगों को अनावश्यक घर से नहीं निकलने की अपील की। जरुरी कार्य के लिए घर से निकलने वालों को मास्क का उपयोग करने को कहा। एसडीपीओ ने प्रखंड के बौरहर, हिसार, हुर्राही, उमगांव सहित कई चौक चौराहों पर रूककर आमलोगों को जागरूक किया। एसडीपीओ के नेतृत्व में खिरहर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल ने बौरहर चौक पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजात सहित हेलमेट व मास्क का बारिकी से जांच किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 25 वाहन चालकों से हेलमेट व कागजात में त्रुटि को लेकर 27500 एवं बिना मास्क लगाए घर से निकलने वाले 7 लोगों से 350 रुपए का जुर्माना किया। इस दौरान एसडीपीओ ने कई निर्देश दिये। उन्होंने क्षेत्र में लगातार सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर अनावश्यक बिना मास्क लगाए घर से निकलने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मौके पर खिरहर थानाध्यक्ष गोपाल कृष्ण व हरलाखी थानाध्यक्ष अशोक कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। करीब 25 वाहन में कागजात त्रुटि मिली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें