ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीशिक्षकों के प्रयास से सुधर सकती है स्कूल की शिक्षा व्यवस्था

शिक्षकों के प्रयास से सुधर सकती है स्कूल की शिक्षा व्यवस्था

हरलाखी, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय उमगांव में सोमवार को बीपीएससी में उत्तीर्ण शिक्षक एवं...

शिक्षकों के प्रयास से सुधर सकती है स्कूल की शिक्षा व्यवस्था
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 13 Nov 2023 04:30 PM
ऐप पर पढ़ें

हरलाखी, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय उमगांव में सोमवार को बीपीएससी में उत्तीर्ण शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ बीईओ सुनील कुमार तिवारी ने किया। प्रशिक्षण में एक सौ से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने भाग लिया। बीईओ ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से ही स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था सुधर सकती है। स्कूल व वर्ग में शिक्षक शिक्षिकाओं को अपना आचरण प्रभावशाली बनाना चाहिए। छात्र-छात्राएं अपने शिक्षक शिक्षिका का अनुसरण करते है। विद्यालय में समय से पहुंचना, बच्चों के बीच समन्वय स्थापित करना, संबंधित विषय को सामान्य तरीके से पढ़ाना ही शिक्षक शिक्षिकाओं का मूल उद्देश्य होना चाहिए। इसके अलावा बीईओ ने नए शिक्षक-शिक्षिकाओं को स्थानीय विद्यालयों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। मौके पर एमडीएम साधनसेवी सुरेश कुमार सिंह, विनय कुमार, कुमुदरंजन प्रसाद, अवधेश चौधरी, विमल कुमार, मनोज कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद, खुशीलाल यादव, समरेंद्र कुमार मिश्र, कुशेश्वर प्रसाद चौधरी आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें