ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीमिथिला पेंटिंग सीख कर धरोहर सहेज रही हैं ग्रामीण बच्चियां

मिथिला पेंटिंग सीख कर धरोहर सहेज रही हैं ग्रामीण बच्चियां

देश-विदेश में मिथिला पेंटिंग की प्रसिद्धि मिथिला के ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को भी आर्किषत कर रही है। मिथिला पेंटिंग सीख कर क्षेत्र की लड़कियां अपने धरोहर को सहेज रही...

मिथिला पेंटिंग सीख कर धरोहर सहेज रही हैं ग्रामीण बच्चियां
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीFri, 02 Aug 2019 12:44 AM
ऐप पर पढ़ें

देश-विदेश में मिथिला पेंटिंग की प्रसिद्धि मिथिला के ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों को भी आर्किषत कर रही है। मिथिला पेंटिंग सीख कर क्षेत्र की लड़कियां अपने धरोहर को सहेज रही हैं। कलुआही के लोहा पंचायत के मिथिला पेंटिंग की स्टेट अवार्डी उमा कुमारी झा करीब 62 लड़कियों को नि:शुल्क मिथिला पेंटिंग सीखा रही है। पेंटिंग सीख रही 11वीं की छात्रा साक्षी कहती है कि मिथिला पेंटिंग की बढ़ती लोकप्रियता आत्मनिर्भर बनने का भी अच्छा जरिया है। जबकि छात्रा वर्षा का कहना है कि अपने ही गांव में स्टेट अवार्ड से सम्मानित कलाकार के उपलब्ध होने से मिथिला पेंटिंग सीखना आसान हो गया है। छात्रा आकृति ने कहा किा पेंटिंग के माध्यम से मिथिला की रीति रिवाजों को कैनवस पर उकेर कर अन्य लोगों को भी अवगत करवा सकते हैं। दूसरी ओर प्रतिभा ने कहा कि राम-सीता विवाह, कोहबर आदि पेंटिंग मिथिला क्षेत्र सहित अन्य प्रदेशों में रह रहे मैथिल भाषियों की पहली पसंद रहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें