ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीविद्यालय में बंद एमडीएम को देख भड़के सदर एसडीओ

विद्यालय में बंद एमडीएम को देख भड़के सदर एसडीओ

बाबूबरही। निज संवाददाता प्रखंड की पंचायतों में जनहितैषी एवं विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं...

विद्यालय में बंद एमडीएम को देख भड़के सदर एसडीओ
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 28 May 2022 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

बाबूबरही। निज संवाददाता

प्रखंड की पंचायतों में जनहितैषी एवं विकास कार्यों से संबंधित योजनाओं का निरीक्षण शनिवार को जिलास्तरीय टीम ने किया। धमौरा पंचायत क्षेत्र में सदर एसडीओ अश्विनी कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव के आदेश के आलोक में विभिन्न बिंदुओं की जांच की। स्कूल, सड़क के स्थलीय जांच में कई अनियमितताएं उजागर हुई। जांच रिपोर्ट सरकार के मुख्य सचिव को भेजी जाएगी। लोहापीपर के प्राइमरी स्कूल में एमडीएम को बंद देख सदर एसडीओ भड़क उठे। उन्होंने प्रभारी एचएम जितेंद्र कुमार साफी को कड़ी फटकार लगाई। स्कूल में 48 बच्चों की उपस्थिति थी। उनकी हाजिरी पंजी में संधारित नहीं थी। एमडीएम गैस नहीं रहने और भेंडर से सामान समय से नहीं मिलने की जानकारी प्रभारी द्वारा दी गई। आवास लाभुकों द्वारा आवास बनाया जा रहा है। उनके कार्यों को सराहा। वार्ड और पंचायत स्तर पर सड़कों की खराब स्थिति को लेकर संबंधित कर्मियों को एसडीओ ने फटकार लगाई। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों को जहां एसडीओ ने बोध कराया। वहीं पीएचईडी की ओर से पेयजलापूर्ति हो रही है। लोगों ने बताया कि उन्हें नल जल का पानी मिल रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें