नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025 से सम्मानित हुई शिक्षिका ऋतु कुमारी
झंझारपुर की शिक्षिका ऋतु कुमारी को 2025 के राजकीय नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह मुसाय नायक सीता देवी एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित हुआ। ऋतु कुमारी ने...
मधुबनी। राजकीय नवाचारी उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2025 से झंझारपुर की शिक्षिका शिक्षिका ऋतु कुमारी सम्मानित हुई है। मुसाय नायक सीता देवी एजुकेशनल ट्रस्ट रोसड़ा समस्तीपुर के तत्वावधान में भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजकीय नवाचार उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय काको झंझारपुर मधुबनी की शिक्षिका ऋतु कुमारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर एन के अग्रवाल (निदेशक उच्च शिक्षा विभाग पटना), सुशील कुमार सुमन (उप निबंधक महा निरीक्षक पटना), सुशील चौधरी (स्वतंत्र निदेशक एनटीपीसी भारत सरकार), वीरेंद्र कुमार (सदस्य बिहार विधानसभा), संदीप कुमार (अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा), उपेंद्रनाथ वर्मा (कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रोसड़ा), ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नायक के साथ पूरे बिहार के सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति रही।
मौके पर शिक्षिका को शॉल, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झंझारपुर की तीन शिक्षिका ऋतु कुमारी और रूबी कुमारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय काको, नेहा कुमारी मध्य विद्यालय खड़क को सम्मानित किया गया। ऋतु कुमारी का यह सम्मान पूरे समाज के सम्मान की बात है। शिक्षिका काको गांव की बेटी है। विद्यालय में शिक्षक और संसाधन के घोर अभाव में भी अपना संपूर्ण योगदान देती आ रही है। एफएलएन किट एवं स्वनिर्मित टी एल एम के माध्यम से नवाचार ,खेल एवं गतिविधि आधारित शिक्षा देती आ रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ श्याम नारायण यादव,ग्रामीण डॉ मोहनलाल दास ,प्रभाकांत लाल दास ,सुनील कुमार दास, पंकज कुमार दास ,रमन कुमार ,अरविंद कुमार लाल ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




