ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीमधुबनी में प्रखंडवार वेतन देने की तिथि जारी

मधुबनी में प्रखंडवार वेतन देने की तिथि जारी

लंबे समय से वेतन निर्धारण को लेकर जारी तकरार खत्म हो गया है। नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की तिथि घोषित कर प्रखंडवार कार्य निपटाये जा रहे हैं। कार्य के निष्पादन में शिक्षकों को आसानी हो रही है।...

मधुबनी में प्रखंडवार वेतन देने की तिथि जारी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 22 Apr 2018 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

लंबे समय से वेतन निर्धारण को लेकर जारी तकरार खत्म हो गया है। नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण की तिथि घोषित कर प्रखंडवार कार्य निपटाये जा रहे हैं। कार्य के निष्पादन में शिक्षकों को आसानी हो रही है। व्राजनगर, पंडौल, कलुआही और बिस्फी प्रखंडों में शिक्षकों का वेतन निर्धारण का काम खत्म हो चुका है। वहीं जारी नयी तिथि के अनुसार बेनीपट्टी में बीआरसी पर 24 को 2 बजे सेवा पुस्तिका फिक्सेशन का कार्यो का निष्पादन किया जायेगा। मधवापुर में भी इसी दिन 4 बजे इन कार्यो का निष्पादन किया जायेगा। बाबूबरही में 25 को 3 बजे, रहिका में भी इसी दिन 5 बजे, झंझारपुर में बीआरसी पर 26 को 11 बजे, हरलाखी में 29 को 11 बजे, बासोपट्टी में भी इसी दिन 2 बजे की तिथि निर्धारित की गयी है। जयनगर में 29 को ही 5 बजे का समय निर्धारित किया गया है। डीपीओ स्थापना संजय कुमार द्वारा जारी निर्देश में बताया गया है कि इन कार्यो का निष्पादन तेजी से की जाए। शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सह वेतन निर्धारण की प्रक्रिया को आसन बनाया गया है। समस्याओं का निदान शीघ्र हो, इसका ख्याल रखा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें