ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीआराम भी डेंगू की है दवा

आराम भी डेंगू की है दवा

जिले में अभी तक डेंगू का मरीज नहीं मिला है। जो मरीज मिले भी हैं मधुबनी के तो हैं पर बाहर में रहते हैं, और वहीं उनका इलाज चल रहा है। अबतक डेंगू प्रभावित 13 मरीजों की जानकारी विभाग को दी गई है। डेंगू...

आराम भी डेंगू की है दवा
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 16 Oct 2019 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में अभी तक डेंगू का मरीज नहीं मिला है। जो मरीज मिले भी हैं मधुबनी के तो हैं पर बाहर में रहते हैं, और वहीं उनका इलाज चल रहा है। अबतक डेंगू प्रभावित 13 मरीजों की जानकारी विभाग को दी गई है। डेंगू बीमारी मादा एडीज मच्छर के काटने से होती है। इन मच्छरों के शरीर पर चीते जैसी धारियां होती हैं। ये मच्छर दिन में, खासकर सुबह सूर्य की हल्की किरण के समय व शाम तीन बजे के आसपास काटते हैं। डॉ. एसपी सिंह के अनुसार डेंगू बरसात के मौसम और उसके फौरन बाद के महीनों में सबसे ज्यादा फैलती है। घरेलू उपाय: डेंगू मरीज को खूब पानी और बाकी तरल पदार्थ (नींबू पानी,घर का बना शुद्ध छाछ, नारियल पानी आदि) पिलाएं। इससे ब्लड गाढ़ा व जमेगा नहीं। साथ ही, मरीज को पूरा आराम करना चाहिए। आराम भी डेंगू की दवा ही है।

लक्षण

ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना

सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना

आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जो आंखों को दबाने या हिलाने से और बढ़ जाता है

बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना

मुंह का स्वाद खराब होना, गले में हल्का दर्द होना

शरीर खासकर चेहरे, गर्दन व छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना

नाक और मसूढ़ों से खून आना

शौच या उलटी में खून आना

स्किन पर गहरे नीले-काले रंग के छोटे या बड़े चिकत्ते पड़ जाना

तेज बुखार के बावजूद उसकी स्किन ठंडी महसूस होती है

मरीज होश खोने लगता है, ब्लड प्रेशर एकदम लो हो जाता है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें