ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीशिक्षकों के वेतन का हो नियमित भुगतान

शिक्षकों के वेतन का हो नियमित भुगतान

पांच सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप अम्बेदकर प्रतिमास्थल पर नियोजित शिक्षकों ने बेमियादी अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित बेमियादी...

शिक्षकों के वेतन का हो नियमित भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीWed, 14 Mar 2018 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

पांच सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के समीप अम्बेदकर प्रतिमास्थल पर नियोजित शिक्षकों ने बेमियादी अनशन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आयोजित बेमियादी अनशन पर संघ के जिला प्रवक्ता कपिल कुमार एवं जिला संयोजक रंजन कुमार ठाकुर बैठे हैं। उनके समर्थन में कई संगठन के लोग बुधवार को पहुंचे।

शिक्षकों ने प्रत्येक माह ससमय नियमित वेतन भुगतान करने, सातवें वेतन के अनुरूप नियोजित शिक्षकों का शीघ्र वेतन निर्धारण करने, नव प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों का पदस्थापना शीघ्र करने, शिक्षा विभाग में व्याप्त कुव्यवस्था को शीघ्र दूर करने, शिक्षकों का

शोषण व दोहन बंद करने की आवाज उठायी। संघ के महासचिव रधुनाथ यादव ने कहा कि अनशकारियों से

13 मार्च की रात करीब नौ बजे डीएम पहुंचे थे।

डीएम ने फोन पर डीपीओ स्थापना से बकाया वेतन भुगतान शीघ्र करने एवं सभी मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण कर अनशन समाप्त कराने का निर्देश दिया। इसके बावजूद 14 मार्च को शाम पांच बजे तक शिक्षा विभाग के कोई अधिकारी वार्ता करने नहीं पहुंचे थे। जिसे दुखद बताया। अनशकारियों के स्वास्थ्य में गिरावट के बाद भी मेडिकल जांच भी नहीं किया गया है। मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह, मनीष कुमार, रधुनाथ यादव, लालबाबू ललन, इन्द्रदेव दास, मनोज कुमार, सुमोना विश्वास, रेखा कुमारी, उषा कुमारी,बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला सचिव सतीश कुमार सिंह, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनीत कुमार,मो. तौकीद, श्याम कुमार, आभा कुमारी, डिम्पल कुमारी, इन्द्रकला कुमारी, बेबी मंुडा, विवेक कुमार, सुमौना विश्वास, हरिनाथ यादव, सहित कई शिक्षक व विभिन्न संगठनों के लोग थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें