ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसंस्थागत प्रसव में तेजी से आयी कमी

संस्थागत प्रसव में तेजी से आयी कमी

सदर अस्पताल में 1 जनवरी से 31 मई तक 2045 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव हुआ है।

संस्थागत प्रसव में तेजी से आयी कमी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 13 Jun 2021 03:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबनी, नगर संवाददाता

सदर अस्पताल में 1 जनवरी से 31 मई तक 2045 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव हुआ है। हालांकि कोरोना की दूसरी लहर में संस्थागत प्रसव में तेजी से कमी आई है। इस वर्ष जनवरी में 441, फरवरी में 414, मार्च में 573, अप्रैल में 422 एवं मई में 195 प्रसव हुए हैं। हालांकि मई में कोरोना पूरी तरह पिक पर थीं। ऐसे में लगातार अस्पताल में प्रसूताएं कम पहुंचने लगी। प्रसूताओं के कम पहुंचने की एक और वजह सिजेरियन का बंद होना भी था। हालांकि फिलहाल प्रतिदिन करीब 10 से 15 प्रसूताएं प्रसव को पहुंच रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें