Railway to Construct Low Height Subways in Jhajharpur for Improved Access झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर तीन रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा लो हाइट सब-वे, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsRailway to Construct Low Height Subways in Jhajharpur for Improved Access

झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर तीन रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा लो हाइट सब-वे

झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में बरहारा, हररी और वाचस्पति नगर के पास लो हाइट सब-वे का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है और निर्माण कार्य 09 मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा। इस परियोजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 29 Dec 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on
झंझारपुर-लौकहा रेलखंड पर तीन रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा लो हाइट सब-वे

झंझारपुर। झंझारपुर-लौकहा रेलखंड में तीन जगहों पर ग्रामीणों के आवागमन की सुविधा के लिए रेलवे लो हाइट सब-वे के निर्माण कराने जा रही है। इसमें बरहारा हाल्ट के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग भी शामिल हैं। इसका टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई हैं। दिल्ली की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को निर्माण कार्य का टेंडर मिला है। कंस्ट्रक्शन कंपनी से हुई एग्रीमेंट के मुताबिक निर्माण कार्य 09 मार्च 2025 तक पूर्ण करना है। निर्माण के बाद 12 महीनों तक मेंटनेंस की जवाबदेही कंस्ट्रक्शन कंपनी की होगी। इसके साथ ही पश्चिमी कोशी नहर से होकर गुजर रही रेल लाइन में खुटौना के पास पुल संख्या 218 के कम्पोजिट गार्डर की उपसरंचना और अधिसरंचना का भी निर्माण किया जाना है। इस पुल का हाइट चार मीटर व18 मीटर लंबा होगा।

बरहारा, हररी व वाचस्पति नगर के पास बनेगा लो हाइट सब-वे: झंझारपुर से लौकहा के बीच हुए गेज परिवर्तन कार्य के दौरान बरहारा, हररी एवं वाचस्पति नगर स्टेशन के पास पूर्व के सम पार फाटक को खत्म कर दिया गया। इसके कारण उस इलाके के लोगों को रेल लाइन पार कर आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाल ही बरहारा हाल्ट के पास रेल लाइन को क्रॉस करने के दौरान एक ट्रैक्टर पलट कर नीचे खाई में जा गिरी थी। जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत भी हो गई। ग्रामीणों को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने बरहारा, वाचस्पति नगर व चंदेश्वर स्थान स्टेशन के पास हररी गांव में लो हाइट सब-वे का निर्माण कराए जाने की योजना को स्वकृति प्रदान की है। इसके अलावे इसी परियोजना के तहत रेल लाइन से सटे विभिन्न स्थानों पर अवस्थित जलाशय किनारे संरक्षण कार्य भी होगी। लो हाइट सब-वे बनने के बाद वहा के लोगों को आवागमन के लिए काफी सहूलियत हो जाएगा। झंझारपुर के आईओडब्ल्यू रमेश कुमार ने बताया कि जल्द ही एलएचएस का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।