बी ब्लॉक के आवासीय भवन का पिलर दरका, सहमे कर्मी
झंझारपुर में रेलवे परिसर के आवासीय बिल्डिंग के बी ब्लॉक के दो पिलरों में दरारें आई हैं। पहले सी ब्लॉक में भी 13 पिलर दरके थे। स्थानीय अधिकारी ने निरीक्षण किया है लेकिन पिलरों को खाली करने का नोटिस...
झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर रेल परिसर में रेलवे अधिकारियों व स्टाफ के रहने के लिए बना अवासीय बिल्डिंग के पिलरों के दरक कर क्षतिग्रस्त होने का सिलसिला जारी है। सी ब्लॉक के बाद अब बी ब्लॉक के बिल्डिंग का दो पिलरों के दरकने का मामला सामने आया है। बी ब्लॉक के बिल्डिंग के पिलर नम्बर डी 5 एवं जे 3 में दरारें दिखाई पड़ी है। रेलवे के स्थानीय अधिकारी ने निरीक्षण कर दरके पिलर पर मार्किंग भी कराया है। महज चार वर्ष पूर्व ही उदघाटित हुए रेल परिसर के अवासीय बिल्डिंग के पिलरों के दरक कर क्षतिग्रस्त होने से यह चर्चा जोर लेते जा रहा है कि आखिर इन बिल्डिंगों के निर्माण के वक्त उसकी गुणवत्ता का ख्याल रखना रेलवे के जवाबदेह अधिकारी मुनासिब नहीं समझा। बी बिल्डिंग में रहने वाले आरपीएफ के रमेश कुमार ने कहते हैं कि क्षतिग्रस्त पिलर का मार्किंग तो हुआ है लेकिन अभी इसे खाली करने का नोटिस नहीं मिला है। आईओडब्ल्यू रमेश कुमार कहते हैं बी बिल्डिंग को अभी खाली कराने की जरूरत नहीं है। इसके पहले बी बिल्डिंग के बगल में स्थित सी ब्लॉक के भवन के 13 पिलरों के दरकने का मामला सामने आया था और उसमें रहने वाले अधिकारियों व स्टाफ को आवास खाली कर देने का नोटिस भी जारी किया गया। उसकी जांच अभी लंबित हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।