अनियमितता के आरोप को लेकर अनशन शुरू
लौकही में, द्रोपदी देवी और उनके सहयोगियों ने अंचल कार्यालय के खिलाफ अनशन शुरू किया है। उनका आरोप है कि कार्यालय अवैध रूप से जमीन का परिमार्जन करता है और लोगों का काम नहीं करता। स्वास्थ्य केन्द्र में...

लौकही। लौकही प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में अपनी कुछ मांगों को लेकर करियौत की द्रोपदी देवी अपने कुछ सहयोगियों के साथ शुक्रवार को अनशन पर बैठ गई। उनका आरोप है कि अंचल कार्यालय द्वारा मनमानी तरीकों से अवैध रूप से किसी जमीन का परिमार्जन कर दिया जाता है,जबकि वास्तविक लोगों का काम नहीं होता है। वह अपने काम के लिए कई बार अंचल कार्यालय का चक्कर काटी लेकिन काम नहीं किया गया। लौकही स्वास्थ्य केन्द्र में जख्म प्रतिवेदन के नाम पर अवैध उगाही की जाती है। जो नजराना नहीं देते उसका काम नहीं हो पाता है। लौकही थाना में भी प्राथमिकी के नाम पर अवैध राशि ली जाती है। अनशन पर बैठी द्रोपदी देवी ने कही कि जब तक उनकी मांगें पूरी कर दोषी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी, उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा। उसके समर्थन में कई लोग उनके साथ बैठ गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।