मधुबनी। जिले के घोघरडीहा, जमालपुर, घोघेपुर व कुशेश्वरस्थान नई रेल लाइन का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को झंझारपुर के तत्कालीन सांसद देवेन्द्र प्रसाद यादव ने भेजा था। यही प्रस्ताव उसी वक्त बिहार विधानमंडल से पारित होकर केंद्र सरकार को भेजा गया था। रेल मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को स्वीकृत कर सर्वेक्षण कराने का आदेश दिया। लेकिन धन उपलब्ध नहीं कराने के कारण उक्त महत्त्वाकांक्षी योजना आज तक ठंडे बस्ते में पड़ी हुई है। जिला राजद के उपाध्यक्ष विष्णुदेव भंडारी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सकरी-निर्मली रेलखंड के घोघरडीहा रेलवे-स्टेशन से मधेपुर, भेजा, जमालपुर, घोघेपुर, रघेपुरा व कुशेश्वरस्थान रेलखंड के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।