ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीसड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

सड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी

कलुआही से बेलाही होते हुए मधुबनी जाने वाली मुख्य सड़क से बेलाही गांव स्थित बेलाही से लोहा जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ज्ञातव्य हो कि उक्त मुख्य सड़क से बेलाही से...

सड़क पर जलजमाव से बढ़ी परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSun, 04 Oct 2020 08:13 PM
ऐप पर पढ़ें

कलुआही से बेलाही होते हुए मधुबनी जाने वाली मुख्य सड़क से बेलाही गांव स्थित बेलाही से लोहा जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। ज्ञातव्य हो कि उक्त मुख्य सड़क से बेलाही से लोहा एनएच-105 मे मिलती है, जो चार किलोमीटर है। इससे पूर्व लोहा से बलवाधत्ता तक दो कमी. तक एमएमजीएसवाई योजना के तहत सड़क बन गया था। पुन: 2019 में बेलाही से करीब दो किलोमीटर तक सड़क बनाने की स्वीकृति मिली जिसका टेंडर भी हुआ। लेकिन, विभागीय लापरवाही के कारण सड़क का निर्माण कार्य बेलाही मुख्य सड़क न बनकर लोहा की ओर से ही बनना शुरू हुआ। मुख्य सड़क पर प्रधान बस्ती में पांच सौ मीटर तक पक्की सड़क बनने से वंचित रह गया एवं सड़क नहीं बन पाया। जिससे कच्ची सड़क ही रह गया एवं जलजमाव की समस्या बनी रहती है। एवं इससे आगे अभी जो सड़क निर्माण हो रहा है उसे मात्र एक साल में पूरा करना था लेकिन 18 महीना बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। इस संबंध में स्थानीय मुखिया अजय झा सहित कई ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का आग्रह किया है एवं बस्ती मे बनने से वंचित हुए सड़क का निर्माण कराने की मांग किया है। ताकि लोगों को यातायात में सुविधा हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें