Hindi Newsबिहार न्यूज़मधुबनीProblem due to lack of stable electricity

स्थिर बिजली नहीं मिलने से परेशानी

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। दूसरे दिन शनिवार को भी शहर से गांव तक बार बार लाइन

स्थिर बिजली नहीं मिलने से परेशानी
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 3 Aug 2024 06:01 PM
share Share

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। दूसरे दिन शनिवार को भी शहर से गांव तक बार बार लाइन ट्रिप किया। इससे उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई। शहर के मंगरौनी, कोसी एवं न्यू फीडर का 11 केवी लाइन सबसे अधिक ट्रिप किया। इससे दिनभर बिजली आती और जाती रही। लोग बार बार पावर सब स्टेशन में फोन कर बिजली आने की जानकारी ले रहे थे।
चकदह और रामपट्टी का 11 केवी लाइन भी तेज हवा के कारण बार बार ट्रिप किया। वहीं राजनगर का करहिया और बिस्फी का सिमरी 33 केवी फीडर करीब 24 घंटे बाद शनिवार को चालू हुई। रात में कुछ देर के लिए दोनों फीडर चालू हुई थी लेकिन होल्ड नहीं किया। तेज पुरवा हवा एवं बूंदाबांदी के कारण बार बार लाइन बाधित हो रही है। इससे सबसे अधिक परेशानी लोगों को पानी भरने में हो रही है। उपभोक्ता लाल कुमार, प्रदीप कुमार, श्रवण ठाकुर, प्रदीप राय ने बताया कि तेज हवा, हल्की बारिश और गर्मी बढ़ने पर बिजली बाधित हो जाती है। इससे काफी परेशानी होती है। विभाग को इसका स्थाई निदान करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन 24 घंटे बाद अधिकांश गांवों में बिजली चालू हुई।

बिजली कर्मियों के अनुसार जगह जगह पेड़ व उसकी डाली बिजली लाइन से स्पर्श करने के कारण परेशानी हो रही है। शुक्रवार को कुछ जगहों पर जब बिजली कर्मियों ने लाइन चालू करने के लिए पेड़ की डाली काटने का काम शुरू किया तो वन विभाग के कर्मियों ने रोक दिया था। बाद में भी लाइन चालू हुई। वन विभाग के बीच कर्मियों को बिजली आपूर्ति चालू करने में काफी परेशानी हो रही है। विद्युत कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने बताया कि सभी लाइन को चालू कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें