Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPower Outage at Vidyapati Tower Leaves Jhajharpur in Darkness and Water Crisis

विद्यापति टावर पर बिजली बिल बकाया, हुआ अंधेरा

झंझारपुर में विद्यापति टावर पिछले तीन दिनों से बंद है, जिससे क्षेत्र में अंधेरा और पानी की कमी हो गई है। टावर के सामने आरओ भी बंद है और शौचालय गंदगी से भरे हुए हैं। बिजली बिल के बकाया के कारण यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 7 Feb 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
विद्यापति टावर पर बिजली बिल बकाया, हुआ अंधेरा

झंझारपुर। विद्यापति टावर बीते तीन दिनों से जगमग नहीं कर रहा है। अपन सुन्नर झंझारपुर का लगा बोर्ड भी रात में रोशनी नहीं बिखेर रही है। टावर से लेकर अंबेडकर प्रतिमा तक तिरंगा लाइट भी खामोश है। विद्यापति टावर के सामने आम लोगों को स्वच्छ पानी पिलाने के लिए लगाया गया आरओ भी बंद है। लोग पानी पीने के लिए तरस रहे हैं। टावर के अंदर शौचालय भी पानी के अभाव में पूरी तरह गंदगी से भर गई है। यह सारी परेशानी बिजली बिल बकाया रहने के कारण लाइन कटने से हुई है। रिचार्ज खत्म होने के कारण तीन दिनों से लाइन कटी हुई है। जिसकी सूचना सभी अधिकारियों को है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि टावर के बिजली बिल का बकाया 1 लाख 27 हजार लगभग भेजा गया है। टावर में स्मार्ट मीटर लगा दिया गया है। जिसके कारण यह परेशानी हुई है। सरकारी विभाग में स्मार्ट मीटर नहीं लगता है। बिल का भुगतान होगा। रिचार्ज किस मद से किया जाएगा। बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि विद्यापति टावर समेत अन्य जगह लगाए गए लाइट का भुगतान नगर परिषद को करना होता है। शाम तक स्मार्ट मीटर चालू कर टावर में विद्युत आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें