Police Seizes 1653 Bottles of Nepali Liquor in Harlaakhi Smugglers Escape 1600 बोतल शराब व ठेला जब्त, धंधेबाज फरार, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Seizes 1653 Bottles of Nepali Liquor in Harlaakhi Smugglers Escape

1600 बोतल शराब व ठेला जब्त, धंधेबाज फरार

हरलाखी थाना की पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 1653 बोतल नेपाली देसी शराब जब्त की है। तस्कर मौके से भाग गए। पहली कार्रवाई गंगौर गांव में हुई जहां शराब ठेले में छुपाई गई थी। दूसरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 27 Dec 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on
1600  बोतल शराब व ठेला जब्त, धंधेबाज फरार

हरलाखी। अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए हरलाखी थाना की पुलिस ने1653 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक ठेला जब्त किया है। हालांकि कार्रवाई में सभी तस्कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक पहली कार्रवाई गंगौर गांव में हुई। जहां थाना के अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने गुप्त सूचना के आधार एक ठेला के बॉडी में छुपाकर रखे शराब जब्त कर लिया। वहीं दूसरी कार्रवाई थाना क्षेत्र के कमतौल गांव स्थित पावर सबस्टेशन के नजदीक हुई। जहां करीब छह-सात की संख्या में तस्कर नेपाल से सिर पर शराब की बोरी लेकर आ रहे थे। जो पुलिस को देख शराब की बारी फेककर मौके से फरार हो गए। बोरियों से 1050 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी ने बताया दोनो मामले में अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।