Police Investigates Home Guard Rifle Theft Ongoing Raids with No Success रायफल चोरी को लेकर हर बिंदुओं पर जांच व छापेमारी ,नहीं मिली सफलता, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Investigates Home Guard Rifle Theft Ongoing Raids with No Success

रायफल चोरी को लेकर हर बिंदुओं पर जांच व छापेमारी ,नहीं मिली सफलता

खुटौना थाना पुलिस होमगार्ड की रायफल चोरी के मामले में छापेमारी कर रही है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली। होमगार्ड के जवान रामलखन कामत के कमरे से तीन रायफल और 60 गोलियां मिली थीं, लेकिन चोर केवल दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीTue, 20 May 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on
रायफल चोरी को लेकर हर बिंदुओं पर जांच व छापेमारी ,नहीं मिली सफलता

लौकही। खुटौना थाना पुलिस होमगार्ड की रायफल चोरी के मामले में लगातार छापेमारी कर रही है,लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले की छानबीन गहनता से की जा रही है। इसमें एफएसएल की टीम और तकनीकी सेल की मदद भी ली जा रही है। बरामदगी के लिए पुलिस ने अलग- अलग टीम का गठन भी किया है। बतादें कि होमगार्ड के जवान रामलखन कामत के कमरे में तीन रायफल और 60 गोली रखा हुआ था। इतना हीं नहीं कमरा में तकिया के नीचे दस हजार रुपये नगद भी था। लेकिन चोरों ने केवल दो रायफल हीं चुराया।

जिस रायफल की चोरी हुई वह होमगार्ड के जवान बिनोद कुमार महासेठ और अणु कुमारी का था। आखिर एक रायफल,60 गोली और नगद रुपये कैसे बच गया। इस मामले में अणु कुमारी के बयान पर अज्ञात चोर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन परेशान है। इसकी बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रहे है। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।