Police Crackdown Three Wanted Criminals Arrested in Basopatti बासोपट्टी पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को दबोचा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Crackdown Three Wanted Criminals Arrested in Basopatti

बासोपट्टी पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को दबोचा

बासोपट्टी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। मढ़िया गांव के कृष्णदेव ठाकुर, पंचरत्न गांव के कारी साह और मानसिंहपट्टी गांव के राम किशुन शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 14 Sep 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
बासोपट्टी पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को दबोचा

बासोपट्टी। लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ बासोपट्टी पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तीन अलग-अलग स्थानों से छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार वारंटी की पहचान मढ़िया गांव निवासी कृष्णदेव ठाकुर ,पंचरत्न गांव निवासी कारी साह और मानसिंहपट्टी गांव निवासी राम किशुन शर्मा के रूप में किया गया है। ये तीनों काफी समय से न्यायालय से जारी वारंट के बावजूद फरार चल रहे थे। इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई थी, जिसके बाद उनके आदेश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। बासोपट्टी थाना के एसआई राजेश कुमार और एएसआई तरुण कुमार वर्मा ने किया।

पुलिस टीम ने रणनीति के तहत अलग-अलग इलाकों में दबिश दी और तीनों फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि फरार अभियुक्तों और वारंटियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। किसी भी हाल में फरार आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके। गिरफ्तार तीनों वारंटियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।