ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीपंचायत चुनाव : मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू

पंचायत चुनाव : मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू

पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से शहर के पांच केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण शुरू हो गया। शहर के जीएमएसएस मध्य एवं उच्च विद्यालय, मध्य एवं...

पंचायत चुनाव : मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीSat, 04 Sep 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पंचायत चुनाव : मतदानकर्मियों की ट्रेनिंग शुरू

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम

पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से शहर के पांच केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण शुरू हो गया। शहर के जीएमएसएस मध्य एवं उच्च विद्यालय, मध्य एवं उच्च विद्यालय रहिका, मध्य एवं उच्च विद्यालय रामपट्टी एवं मध्य विद्यालय शंभुआर में प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. जियाउर रहमान, डीपीओ एसएसए दीपक कुमार एवं केन्द्र प्रभारी शंकर प्रसाद सिंह ने रामपट्टी प्रशिक्षण केन्द्र पर कर्मियों को मतदान प्रक्रिया की जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि इसबार पंचायत चुनाव ईवीएम एवं मतपत्र दोनों से होगा। पंच एवं सरपंच का चुनाव मतपत्र से होगा। जबकि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद एवं वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा। इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की जरूरत है। कर्मियों को मॉक पोल की भी पूरी जानकारी दी गई। विभिन्न केन्द्रों पर साबिर हुसैन, नुरूल एन नूरी, विजय कुमार , संजय कुमार श्रीवास्तव, राजेश रंजन, सतीश कुमार सिंह, राधवेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रेम नारायण प्रभाकर, प्रभाष झा अरविंद कुमार, अशोक कुमार चौधरी, प्रकाश कुमार कर्ण, राकेश ठाकुर, बद्री नारायण ब्रजेश, प्रमोद मल्लिक, नवनीत कुमार, मो. मुस्लिम ,संजय मिश्र, प्रणव शंकर, नीरज ठाकुर, एजाज अहमद, कल्पना कुमारी, अफशा जबी, रंजू कुमारी, नीतू कुमारी, ज्योत्सना कुमारी, अनामिका कुमारी, नीतू कुमारी, कुमारी मोनिका ने संबोधित किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें