ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीमधुबनी में एक सिल्वर जुबिली ऐसा भी

मधुबनी में एक सिल्वर जुबिली ऐसा भी

कभी कभी बातों बातों में कुछ बातें हृदय को आनंद प्रदान करने वाली होती हैं ऐसा ही एक वाकया हुआ कल देर शाम जब पण्डौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने रक्तदान किया।धर्मेंद्र...

मधुबनी में एक सिल्वर जुबिली ऐसा भी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीThu, 08 Mar 2018 01:51 PM
ऐप पर पढ़ें

कभी कभी बातों बातों में कुछ बातें हृदय को आनंद प्रदान करने वाली होती हैं। ऐसा ही एक वाकया हुआ कल देर शाम जब पण्डौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार ने रक्तदान किया। धर्मेंद्र का ब्लड ग्रुप ओ है जो दुर्लभ है। यह पूरे बिहार में अपने खर्च पर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं। बुधवार को इन्होंने 25वीं बार रक्तदान कर सिल्वर जुबली मनाया। मधुबनी में रक्तदान की सिल्वर जुबली मनाकर युवाओं में प्रेरणा भरने वाली एक अनोखी मिशाल कायम किया। मौके पर रीजनल सेकेण्डरी स्कूल के निदेशक आरएस पाण्डेय, प्रिंसिपल मनोज कुमार झा, मुकेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। आरएस पाण्डेय ने मिठाई खिलाकर धर्मेन्द्र एवं अन्य दो युवकों, जिन्होंने रक्तदान किया, का अभिनंदन किया। आशीर्वाद दिया। धर्मेन्द्र कुमार रीजनल स्कूल में शिक्षक हैं। सामाजिक जीवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शारीरिक प्रमुख भी हैं। वे एक अच्छे बांसुरी वादक, गायक एवं कवि भी हैं। इनके साथ सिमरी के राजमणि व सूरतगंज के विवेक ने भी रक्तदान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें