ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधुबनीइनामी प्रतियोगिता में शामिल 216 छात्रों में 11 ने मारी बाजी

इनामी प्रतियोगिता में शामिल 216 छात्रों में 11 ने मारी बाजी

हाई स्कूलों की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के बीच इनामी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय में किया गया। आयोजन दिल्ली मेट्रो में काम कर रहे घनश्याम साह व वायु...

इनामी प्रतियोगिता में शामिल 216 छात्रों में 11 ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,मधुबनीMon, 12 Nov 2018 11:48 PM
ऐप पर पढ़ें

हाई स्कूलों की 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के बीच इनामी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन महथा गांव स्थित उत्कृष्ट मध्यविद्यालय में किया गया। आयोजन दिल्ली मेट्रो में काम कर रहे घनश्याम साह व वायु सेना कर्मी किशोर चन्द्र मिश्र ने किया। उद्घाटन एचएम प्रेमनाथ गोसाई, जगदीश ठाकुर, मुखिया तेतरी देवी, सरपंच बिन्दा देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया। आयोजन 2014 से किया जा रहा है। प्रतियोगिता छात्रोपयोगी सिद्ध हो रही है।

प्रतियोगिता में हाई स्कूल खाजेडीह, गाढ़ा, परसाही,पथलगाढ़ा व लदनियां के कुल 216 छात्र शामिल थे, जिसमें पांच लड़के व छह लड़कियों ने बाजी मारी। सफलता पाने वाले बालकों में क्रमश: प्रीतराज चौधरी, गोविंद कुमार साह,प्रिंस कुमार साह, कृष्ण कुमार साह,शुभम कुमार झा व बालिका वर्ग में कंचन कुमारी, वर्षा रानी, मुस्कान कुमारी, नेहा, मिंकी कुमारी, तनु कुमारी शामिल हैं।कार्यक्रम के अन्य सहयोगियों में पवन चौधरी, श्रीपाल भगत,बबलू चौधरी, श्याम बाबू, अरुण चौधरी व राजाबाबू साह शामिल हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में मुखिया तेतरी देवी, सरपंच बिंदा देवी, रामनारायण चौधरी, धनिकलाल चौधरी , शिबू राम, सुरेश रामसमेत सैकड़ो छात्र व अभिभावकों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें